Monday, August 18, 2025
HomeखेलKanpur : अंश पटेल के शतक से केसीसी जीता

Kanpur : अंश पटेल के शतक से केसीसी जीता

Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को पहले मैच में केसीसी ने वंडर्स क्रिकेट क्लब को 27 रन से मात दी। दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने साउथ जिमखान को छह विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में एसएस क्लब ने वाईएमसीसी को 11 रन से हराया। चौथे मैच में नवाबगंज एथलेटिक्स ने कानपुर स्टारलेट को 19 रन से मात दी।
एवरेस्ट मैदान पर पहले मैच में केसीसी ने 32 ओवर में चार विकेट पर 272 रन बनाए। इसमें अंश पटेल ने 125 रन, संकेत कुमार ने 68 रन बनानए, तो गेंदबाजी में हिमेंद्र यादव ने दो को आउट किया। जवाब में वंडर्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 34 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें निलेश कौल ने 120 रन की शतकीय पारी, व अतुल सिंह ने 59 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्पित सिंह, अभय कुमार ने दो-दो को आउट किया। दूसरे मैच में कानपुर साउथ मैदान पर साउथ जिमखाना ने 32 ओवर में 104 रन बनाए। इसमें मो. आदिल खान ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु ने तीन, रोहित, वंश ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में नेशनल यूथ ने 16 ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीता। जीत मेें रोहित राजपूत ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास ने दो को आउट किया। सप्रू मैदान पर तीसरे मैच में एसएस क्लब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। इसमें सौरव ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उत्कर्ष तिवारी ने पांच को आउट किया।
जवाब में वाईएमसीसी की पूरी टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। इसमें अभिषेक ने सर्वाधिक 32 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में सत्यम यादव तीन को आउट किया। रामलखन भट्ट मैदान पर चौथे मैच में नवाबगंज एथलेटिक्स ने 24 ओवर में चार विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें विशाल सिंह ने 74 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अरविंद ने तीन को आउट किया।
जवाब में कानपुर स्टारलेट की पूरी टीम 24 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। इसमें रजत श्रीवास्तव ने 39 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विशाल सिंह ने तीन को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...