Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन का 74वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 15 दिसंबर को सांय 7 बजे आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में आयोयिजत होगा।
केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुरुस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2021-22 से 2023-24 (कुल 3 वर्षों ) के केडीएमए लीग A B C एवं ऑफिस डिवीज़न की विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को एवं लीग में शतक लगाने वाले तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं गेंदबाज के साथ के.सी. अवस्थी एवं जे. एन. त्रिवेदी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ अंपायर्स, स्कोरर, रेफरी एवं ग्राउंड्समैन को भी सम्मानित किया जायेगा। पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कपूर (जोनल अध्यक्ष फिडे) होंगे।