Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय डा. गौर हरि सिंघानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में केसीए रेड ने इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को पांच विकेट से हराकर प्रतियोगिता में विजयी आगाज किया।

इससे पहले कमला क्लब में प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीसीसीआई की महिला चयन समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद की टीम ने कात्यानी पाठक के 67 और शिवानी मोर्या के 40 रनों की मदद से 35 ओवर में 9 विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया।

कानपुर रेड से एकता सिंह ने 32 रन देकर चार तथा अर्चना देवी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर रेड की टीम ने शिबू सिंह पाल के नाबाद 84, तृप्ति सिंह के 29 और गरिमा यादव के नाबाद 27 रनों के दम पर 31.4 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन बनाते हुए जीत हासिल की।
इलाहाबाद से राधा पाण्डेय ने 40 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, रीता डे, पीएस नेगी, सौरभ गुप्ता, सीमा सिन्हा, आयुष अग्रवाल, दिनेश कटियार आदि मौजूद रहे।
—