Kanpur । सीरीज टी-20 क्रिकेट में शनिवार देर रात सीपी इलेवन और केसीए चेयरमैन इलेवन के बीच मैच आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में खेला गया। इसमें केसीए चेयरमैन इलेवन ने सीपी इलेवन को रोमांचक मैच में 15 रन से पराजित किया।

टॉस जीतकर सीपी इलेवन ने पहले केसीए चेयरमैन इलेवन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। केसीए चेयरमैन इलेवन ने कप्तान सुलतान ने नाबाद 42 रन, तेजस कनौडिया ने 41, सौरभ सिंह ने 36 व गोपाल सिंह ने 42 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अनुभव सिंह, राजेश कुमार, हर्ष ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में सीपी इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इसमें गौरांग राठी ने 73 रन, अखिल कुमार ने 26 रन ही पारी खेली, तो गेंदबाजी में रवि सोनकर ने दो, गोपाल सिंह, शैलेंद्र शुक्ला, विनीत रुंगटा, राम सिंह व अंकुल जैन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच गोपाल सिंह को चुना गया। इस मौके पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, संजय तिवारी, अश्विनी कोहली आदि सदस्य मौजूद रहे।