Kanpur: कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 18वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता कमलानगर स्थित सरपदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में हुई। इसमें अलग-अलग स्कूलों के 250 से अधिक स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल भावना गुप्ता, सीनियर वाइस प्रिंसिपल कविता चड्ढा, वाइस प्रेसिटेंड एल्विनाई, विभा त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पहले दिन के परिणाम
आदित्य सिंह, इशारा अमीन, कुनाल यादव, सुधांशु मिश्रा, आर्यन गुप्ता, दिव्यांशु कुमार, दर्शी विश्वकर्मा, अभिषेक, कृष्णा, काव्या सिंह, हिमांशु मिश्रा, आरुष, आरएस हुसैन, आद्विक राणा, भारती अंबिका प्रसाद, अलीशा सिंह, सार्थक यादव, प्रत्यय पटेल, अर्जित पटेल, अंकुश द्विवेदी, अग्रिम ने स्वर्ण पदक जीता।
रघुराज शुक्ला, शिवांशी श्रीवास्तव, श्रेय प्रताप सिंह, रोशन गौतम, शस्तांग बाजपेई, आरोही कुशवाहा, सानिध्य बाजपेई, नित्य रस्तोगी, कार्तिकेय वर्मा ने रजत पदक जीता। जबकि, रौनक, पुरंजय, अर्पिता सिंह, पायल वर्मा, अरनव गुप्ता, युसूफ अंसारी, दिव्यांश, हर्षित शुक्ला, अविरल राय ने कांस्य पदक जीता।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद्र द्विवेदी, बलराम यादव, प्रदीप सिंह चौहान, सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, प्रयाग सिंह, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राम गोपाल बाजपेई, सुशांत गुप्ता, दीपक गौड़ आदि मौजूद रहे।