दूसरे दिन भी बंगाल के खिलाड़ियों का रहा जलवा बरकरार
Kanpur । कानपुर। कैलाशपत सिंहानिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में जरीब चौकी स्थित कमला क्लब में सर पदमपत सिंहानिया स्मारक राष्ट्रीय ब्रिजप्रतियोगिता में दूसरा दिन भी बंगाल के खिलाड़ियों के नाम रहा। इसमें 182.83 अंक हासिल कर बंगाल की जोड़ी कौस्तुभ नंदी और साग्निक राय पहले स्थान पर कायम है।प्रतियोगिता में 178.25 अंक के दिल्ली की जोड़ी साथ टीसी पंत-राजेश जैन दूसरे स्थान पर बने हैं।
तो,176.23 अंक के साथ बंगाल के हेमंत जालान-आशीष मेल्होत्रा की जोड़ी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
चौथे स्थान पर बंगाल के राजेंद्र-सुकांत दास 173.71 पर बने हुए हैं। मुंबई के गोपीनाथ मन्ना और बंगाल के संदीप दत्ता की जोड़ी 172.01 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। नागपुर की जोड़ी अनुराग-बसंत मोहता 165.36 अंक के साथ छठवें स्थान पर कायम है।
वहीं, शहर के राकेश शर्मा-उमेश सिंह की जोड़ी 145.33 अंक हासिल कर 14वें और डॉ. आइपी जैन-मुकुल एरेन की जोड़ी 121.57 अंक हासिल कर 23वें स्थान पर हैं।
प्रतियोगिता में फाइनल राउंड के बाद तीसरे दिन रविवार को शाम छह बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।