Kanpur । यूपी टी-20 लीग के तीसरे संस्करण का आयोजन 17 अगस्त को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इसके लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास कर रही काशी रुद्रास की टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में कड़ा अभ्यास कर रही है।
मंगलवार को यूपी टी-20 लीग की तैयारियों में लगी काशी रुद्रास की टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में ग्वालियर चीता के साथ टी-20 अभ्यास मैच खेला।इसमें काशी रुद्रास के बल्लेबाज करन शर्मा का बल्ला खूब गरजा। करन ने आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।
टीम के अन्य खिलाड़ी उपेंद्र यादव, शुभम, यशोवर्धन, शिवा सिंह, शिवम मावी ने भी ग्वालियर चीता के सामने दमदार प्रदर्शन किया।
अभ्यास मैच में काशी रुद्रास टीम के कोच ध्रुव ने गेंदबाजों को सटीक लेंथ और बल्लेबाजों को आतिशी अंदाज में खेलने का लक्ष्य देकर मैदान में उतारा। बुधवार को अंतिम अभ्यास मैच के बाद काशी रुद्रास की टीम यूपी टी-20 लीग के लिए लखनऊ रवाना हो जाएगी।