Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : करवा चौथ:चंद्रमा को अर्ध देकर किया व्रत का परायण

Kanpur : करवा चौथ:चंद्रमा को अर्ध देकर किया व्रत का परायण

मंदिरों में महिलाओें ने सामूहिक रूप से किया करवा चौथ का पूजन

Kanpur । करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।सुबह से ही व्रत रखी महिलाओं ने इस दिन को लेकर खास तैयारी की। देर शाम सुहागिनों ने चन्द्र दर्शन कर व्रत का परायण किया।

दोपहर में पंजाबी और सिंधी समाज की महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर सामूहिक रूप से पूजन किया।इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर कौशलपुरी, दुर्गा मंदिर गोविंदनगर, पांडुनगर, रतनलालनगर समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए करवा चौथ का पूजन किया।

#kanpur

इसको लेकर महिलाएं आकर्षक श्रृंगार कर मंदिर में पहुंची और यहां पर पूरे विधि विधान से पूजन किया। महिलाओं ने बताया कि व्रत की शुरूआत सबसे पहले उन लोगों ने सरगी खाने से की।सरगी में सुहाग से जुड़े सामान के अलावा खाने की अलग अलग चीजें होती हैं।

#kanpurदोपहर में मंदिरोें में पूजन के दौरान पूजा थाली का भी आदान प्रदान किया गया।ऐसा कहा जाता है कि इससे प्रेम, विश्वास और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ता है, उन्होंने बताया कि शाम को चंद्र दर्शन के बाद पति का पूजन करके निर्जला व्रत तोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...