मंदिरों में महिलाओें ने सामूहिक रूप से किया करवा चौथ का पूजन
Kanpur । करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।सुबह से ही व्रत रखी महिलाओं ने इस दिन को लेकर खास तैयारी की। देर शाम सुहागिनों ने चन्द्र दर्शन कर व्रत का परायण किया।
दोपहर में पंजाबी और सिंधी समाज की महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर सामूहिक रूप से पूजन किया।इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर कौशलपुरी, दुर्गा मंदिर गोविंदनगर, पांडुनगर, रतनलालनगर समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए करवा चौथ का पूजन किया।
इसको लेकर महिलाएं आकर्षक श्रृंगार कर मंदिर में पहुंची और यहां पर पूरे विधि विधान से पूजन किया। महिलाओं ने बताया कि व्रत की शुरूआत सबसे पहले उन लोगों ने सरगी खाने से की।सरगी में सुहाग से जुड़े सामान के अलावा खाने की अलग अलग चीजें होती हैं।
दोपहर में मंदिरोें में पूजन के दौरान पूजा थाली का भी आदान प्रदान किया गया।ऐसा कहा जाता है कि इससे प्रेम, विश्वास और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ता है, उन्होंने बताया कि शाम को चंद्र दर्शन के बाद पति का पूजन करके निर्जला व्रत तोड़ा।