Kanpur । कापुर बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में नेट क्रेशर तीन दिवसीय ओपन प्राइजमनी टूर्नामेंट मैनावती मार्ग श्रीराम कृपा स्टेट स्थित नेट क्रेशर बैडमिंटन एकेडमी में प्रारंभ हुआ।
शनिवार को पहले दिन अंडर-11, 17 और 19 वर्ग के बालक व बालिकाओं के मुकाबले खेले गए। एसोसिएशन के सचिव डीपी सिंह,सौरभ श्रीवास्तव, सत्यम झा, पूजा खत्री, अमित खत्री, पूजा कपूर, अमित कपूर,राहुल शुक्ला, रेफरी मनीष सिंहल, इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे।परिणाम-अंडर-17 बालक वर्ग में कार्तिक शुक्ला ने रुद्रांक यादव को 30-11, अर्थव यादव ने रोहक सेठी को 30-11 से, आयुष वर्मा ने आरव को 30-27 से, कन्दर्प खत्री ने अनिरुद्र सक्सेना को 30-9 से करारी मात दी। वहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में शिवांशी रंजन ने उत्प्रेक्षा को 30-9 से, सान्विका गुप्ता ने एस सोनकर को 21-3, 21-8 से मात दी।
अंडर-19 बालक वर्ग में आरव शर्मा ने दिव्यांश सोनकर को 30-9 से, कन्दर्प खत्री ने अनिरुद्र सक्सेना को 30-9 से हराया। अंडर-11 बालिका वर्ग में उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव ने इश्तिका तिवारी को 30-6 से
पराजित किया।