ओडिशा की पहली पारी 243 पर समेटने के बाद तीन विकेट पर 262 रन बनाकर ली 19 रनों की लीड
Kanpur । कप्तान करन शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव के नाबाद अर्द्धशतकों तथा ओपनर माधव कौशिक के 67 रनों के दम पर मेजबान उत्तर प्रदेश ने यहां खेले जा रहे रणजी मुकाबले के दूसरे दिन 86 ओवर में तीन विकेट पर 262 रन बनाते हुए ओडिशा पर 19 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर करन शर्मा 199 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 83 तथा आराध्य यादव 151 गेंदों में 9 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। ओडिशा से तीनों विकेट संबित बराल ने झटके। सोमवार को मैच के तीसरे दिन उप्र के बल्लेबाजों की नजर बड़े स्कोर की ओर होगी।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन ओडिशा को 243 रनों पर समेटने के बाद रविवार को बिना किसी नुकसान के 17 रन से आगे खेलने उतरी उप्र की टीम को ओडिशा के तेज गेंदबाज संबित ने दो करारे झटके दिए। उप्र का पहला विकेट 45 के योग पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (24) के रूप में गिरा।
अभिषेक संबित की अंदर आती गेंद को खेलने में चूके और क्लीन बोल्ड हुए। इसके तुरंत बाद ही संबित ने उप कप्तान और विकेटकीपर आर्यन जुयाल को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाई। आर्यन की गिल्लियां भी संबित की शानदार गेंद पर बिखरी। उप्र का तीसरा विकेट भी संबित की झोली में गया।
अर्धशतक पूरा कर चुके माधव कौशिक (67) को संबित ने पगबाधा किया। हालांकि इसके बाद पिच पर आए कप्तान करन शर्मा ने विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। करन ने आराध्य के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े और ओडिशा पर उप्र को 19 रन बढ़त दिलाई। करन शर्मा ने 199 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 83 और आराध्य यादव 151 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर पिच पर डटे हैं।
फीके रहे ओडिशा के स्पिनर

रणजी मैच में पहले दिन पिच मदद मिलने पर उप्र के तेज गेंदबाज कुनाल और शिवम मावी ने ओडिशा के शुरुआती तीन विकेट चटकाए थे। जबकि शेष सात विकेट स्पिन तिकड़ी विप्रराज, प्रशांतवीर और शिवम शर्मा ने चटकाएं। वहीं, मैच के दूसरे दिन ओडिशा के तेज गेंदबाज संबित को छोड़कर कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका। पिच से फिरकी गेंदबाजों को मदद मिलने के बाद भी स्पिनर बादल, गोविंद और सुमित फीके रहे और एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाएं।

