Kanpur । वाराणसी स्थित लोहता के केराकतपुर में खेली जा रही सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। हालांकि, अंडर-14 बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मैच में कानपुर की हैंडबॉल टीम ने शंकर पब्लिक स्कूल बिहार को 10-5 गोल के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता।
अंडर-19 बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल बिहार के हाथों फाइनल मैच में 15- 6 अंक से हार कर रजत पदक से संतोष करना।
वहीं, बालक अंडर- 17 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को जेएसपी स्कूल चंदौली से 14-8अंक से हारकर रजत पदक मिला और अंडर-19 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को वीपीएस केरकटपुर से 13-9 अंक से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल वी. मुरलीधरन ने शुभकामनाएं दी।