Kanpur । 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग प्रतियोगिता 24 से 29 सितंबर तक लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन
किदवईनगर स्थित डॉ. चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में हुए ट्रायल के आधार पर हुआ।
चयनित कानपुर बॉक्सिंग टीम-अंडर-14 बालक वर्ग में कानपुर से आदित्य मिश्रा, सार्थक गुरुंग, कृष्णा शुक्ला, सूरज कुमार प्रजापति, फर्रुखाबाद से प्रशांत, राजन,कृष्णा श्याम सुंदर,सचिन शामिल रहे।
अंडर-17 बालक वर्ग में कानपुर नगर से लक्की कुमार, प्रतीक दीक्षित, अनिकेत, सौरभ, मानस मिश्रा, कानपुर देहात से एहसास, जितेंद्र कुमार, इटावा से मो.आतिफ, फर्रुखाबाद से सूरज शामिल हैं।
अंडर-17 बालिका वर्ग में कानपुर नगर से सोनिया राठौर, अपूर्वा अग्रवाल, जहान्वी,उन्नति, फर्रुखाबाद से अन्नु शामिल हैं।अंडर-19 बालक वर्ग में कानपुर नगर से ओजश गौड़, दीपक गौड़, कानपुर देहात से दीपक,
मोहित, इटवा से अस्मित सागर शामिल हैं।
अंडर-19 बालिका वर्ग में कानपुर नगर से पलक शुक्ला, फर्रुखाबाद से अनन्या माथुर शामिल हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग मनोज कुमार द्विवेदी,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. संतोष कुमार राय, पीएफसी संजय यादव,
मंडल खेल सचिव विजय यादव,अनुराग मिश्रा, एनपी सिंह, प्रबंधक भजन लाल पाल, प्रिंसिपल रामपाल साहू ने पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।