Kanpur । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के तत्वावधान में चौथी सब-जूनियर व सीनियर ऑफिशियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 17 से 19 अगस्त तक होगी। लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए कानपुर टीम शनिवार को रवाना हुई।
यह जानकारी कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के कार्यवाहक सचिव सतीश कुमार ने दी। इस मौके पर आनंद यादव,
सचिव तुषाल साहनी, उपाध्यक्ष रोमी सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, उदय प्रताप, अनूप कुमार,तथा बासुकीनाथ ओझा ने सभी खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।
चयनित खिलाड़ी-सब-जूनियर बालक वर्ग में सुभजीत मेहता, शिवांश सिंह, अथर्व दीक्षित, राधा इशानी
कुशवाहा, आद्विक वंशवार, वेदांत सिंह, प्रतीक सिंह, यशराज मिश्रा शामिल हैं। तो बालिका
वर्ग में अर्चिसा कुशवे,आद्रिका वंशवार हैं।
सीनियर बालक वर्ग में नितिन तिवारी, अश्विन द्विवेदी, प्रबल प्रताप सिंह, जय त्रिपाठी, अभय पाल, अस्तित्व कुमार, राजकुमार, अभिषेक सिंह, देवांश कुमार हैं, तो
सीनियर पूमसे वर्ग में प्रणव ओझा, तुषार यादव, हर्ष कुमार, वैभवी अग्रवाल, तृप्ति सेंगर
शामिल रहीं।