Kanpur: उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा 4-5 दिसम्बर 2024 को मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्टेट सीनियर व सब जूनियर टीम का ट्रायल किया जायेगा। जिसके लिए मंगलवार को कानपुर टीम रवाना हुई।
जिला तीरंदाजी संघ के सह सचिव संदीप कुमार पासवान ने जानकारी दी कि मेरठ में ट्रायल से जो टीम चयिनत होगी वह जमशेदपुर में 15 दिसंबर से सीनियर नेशनल तथा जयपुर में 3 जनवरी से सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। कानपुर टीम में सीनियर वर्ग में इण्डियन राउण्ड वर्ग में देंवाश तिवारी व रिकर्व वर्ग में अपूर्व वशिष्ठ व हरी शुक्ला प्रतिभाग करेंगे तथा सब-जुनियर प्रतिस्पर्धा के इण्डियन राउण्ड वर्ग में जतिन गुलाटी, आर्यन प्रसाद,विधुराज केसरवानी, उत्कर्ष सरोज, विदुषी शुक्ला, रतनम दीक्षित व रिकर्व वर्ग में गौरी भदौरिया व हरी शुक्ला दमखम दिखायेंगे।
जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी ने खिलाडियों को अग्रिम बधाई व शुभकामनायें प्रदान की।