Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से राज्य स्तरीय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता 13 से 14 जून तक सिद्धार्थनगर में होगी। जिसमें कानपुर की टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए खिलाड़ियों का ट्रायल के आधार पर जिला और मंडल स्तर पर सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रदर्शन को परखा गया। इसमें कोच अभिसारिका की देखरेख में आए हुए खिलाड़ियों ने ट्रायल में अपना प्रदर्शन किया।
ट्रायल के बाद चयनित कानपुर टीम—सुविज्ञा कुशवाहा, अमीषा गुप्ता, वर्णिका विजय, देवर्षिका शुक्ला, अदित्री बनर्जी, अंशिका गुप्ता हैं, तो अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में अन्या गुप्ता और कावी शाह को रखा गया है।