Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक व बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता आगरा के एकलव्य स्टेडियम में होगी। पांच से सात सितंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए कानपुर की टीम जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल के बाद मंगलवार को घोषित की गई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित टीम- बालक वर्ग में अनयराज वर्मा, वीर रावत, दक्ष सिंह, आर्यन गुप्ता, शुभ तिवारी, कृष्णा पाल हैं। तो बालिका वर्ग में सुविज्ञा कुशवाहा, प्रेक्षा तिवारी, साक्षी सोनकर, एकता सिंह, कुमारी नम:, अवि शामिल हैं।