Kanpur । पं. दीनदयाल सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में 27 से 29 सितंबर तक होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी टीम का जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल सोमवार को उदयपुर ललिपुर स्थित राज नारायण खेल संस्थान में हुआ। ट्रायल के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कानपुर टीम के लिए किया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ग्रीनपार्क भानु प्रसाद ने दी।
चयनित टीम कानपुर टीम—
फ्रीस्टाइल भारवर्ग 57 किग्रा में प्रदीप कुमार, 61 किग्रा में दिव्यांश गौतम, 65 किग्रा में कृष्णा मिश्रा, 70 किग्रा में शिवधर यादव, 74 किग्रा में जाहिद हाशमी, 79 किग्रा में दीपक यादव, 86 किग्रा में सचिन, 92 किग्रा में प्रियांशु द्विवेदी, 97 किग्रा में मोनू कुमार, 125 किग्रा में अनीत कुमार शामिल हैं।
ग्रीको-रोमन भारवर्ग में 55 किग्रा में शिवचंद्र यादव, 60 किग्रा में शौर्य शर्मा, 63 किग्रा में अनुज कुमार, 67 किग्रा में सौरभ यादव, 72 किग्रा में कृष्णदेव पाण्डेय, 77 किग्रा में अकुल सिंह, 82 किग्रा में इन्द्रजीत राजपूत, 87 किग्रा में संतोष पाण्डेय, 97 किग्रा में दीपक यादव, 130 किग्रा में अवनीश यादव को चुना गया। टीम मैनेजर राम सजन यादव और अभय सिंह है।