यूपी टी 20 लीग में काशी रुद्रास को 128 रनों से रौंदकर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें रखी बरकरार
Kanpur । शहर के युवा क्रिकेटर आदर्श सिंह के नाबाद शतक और शुभम मिश्रा के घातक गेंदबाजी के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स ने मंगलवार को काशी रुद्रास को 128 रनों से रौंदकर यूपी टी 20 लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ में पहुंचने के अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम से आदर्श सिंह ने 54 गेंदों में 5 चौके व 12 छक्कों की मदद से 113 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान समीर रिजवी ने 29, फैज अहमद ने नाबाद 22 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की पूरी टीम 15 ओवर में मात्र 70 रनों पर ढेर हो गई।
टीम से सर्वाधिक 24 रन यशोवर्धन सिंह ने बनाए वहीं टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके। कानपुर से शुभम मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में छह रन देकर पांच विकेट झटके। अंकुर शर्मा को दो, विनीत पावर, आकिब खान और दमन दीप ने एक एक विकेट हासिल किया।