Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : यूनाइटेड चैम्पियंस लीग में कानपुर साउथ फीनिक्स की जीत, अमन...

Kanpur : यूनाइटेड चैम्पियंस लीग में कानपुर साउथ फीनिक्स की जीत, अमन ठाकुर ने ठोका नाबाद शतक

Kanpur । यूनाइटेड चैम्पियंस लीग के लीग मैचों में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में कानपुर साउथ फीनिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर हीरोज़ को 137 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया। निखत स्टेडियम में खेले गए इस मैच में फीनिक्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 283 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

कानपुर साउथ फीनिक्स की ओर से अमन ठाकुर ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 71 गेंदों में नाबाद 101 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं गौरव ने 51 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि गुरी ने भी 40 गेंदों में 47 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मजबूती दी। निज़ाम अहमद ने 16 रन बनाए। अंत में चंद्र भाल सिंह ने मात्र 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर टीम को 283 के स्कोर तक पहुँचाया।

कानपुर हीरोज़ की ओर से डॉ. अभिषेक दुबे और आलोक पटेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि अमन और अभय यादव को 1-1 विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर हीरोज़ की टीम शुरू से ही दबाव में रही और निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से अलोक पटेल ने 41 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि निज़ाम अहमद ने 52 गेंदों पर 49 रन बनाए। अमन ने भी 29 रन का योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत की राह पर नहीं ले जा सका।फीनिक्स के लिए अमित गुप्ता ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने 5 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं डॉ. मानस शुक्ला, प्रकाश चावला और उमाशंकर वर्मा को भी 1-1 सफलता मिली।कानपुर साउथ फीनिक्स ने यह मैच 137 रनों से अपने नाम किया। अमन ठाकुर को नाबाद शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...