Kanpur । प्रयागराज के ईगल आई शूटिंग रेंज में 15 से 18 मई तक खेली गयी 26वीं प्री स्टेट राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में कानपुर के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किए।
जिसमें नारायणी शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत समेत कुल चार पदक तथा द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने सात रजत व तीन कांस्य समेत कुल दस पदक हासिल किए।
पदक विजेता खिलाड़ियों में निहारिका सिंह चंदेल ने पैरा पिस्टल में तथा अनुज मिश्रा, दिव्यांश पाण्डेय, ऋषि यादव ने पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्णिम निशाना लगाया।
वहीं रजत पदक विजेताओं में कमलेश कुमार ने सर्विसेज कैटेगरी में तथा ऋषि यादव, दिव्यांश पाण्डेय व रोहित यादव ने पिस्टल टीम स्पर्धा में, दस मी.एयर पिस्टल में अविरल निगम, शुभम दीक्षित, मो. इमरान, यूथ मेंस में रुद्र प्रताप सिंह, 10 मी. एयर राइफल पीप साइट में सूरज कुशवाहा, रेयांश कुशवाहा और पार्थ सारथी शामिल रहे।
इसके अलावा 10 मी. एयर पिस्टल यूथ मेन्स टीम स्पर्धा में दर्श चौहान, तनिष्क श्रीवास्तव और रोहन कुमार ने कांस्य पदक जीता। उपरोक्त जानकारी कोच श्वेता वर्मा और अमर निगम ने दी।