Kanpur । केसीए की ओर से तृतीय डॉ. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट
प्रतियोगिता फाॅर स्पार्क कप में रविवार को फाइनल मैच हुआ। जिसमें कानपुर रेड की टीम ने लखनऊ गर्ल्स को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।कमला क्लब मैदान पर खेले गए मैच में लखनऊ गर्ल्स ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन बनाए।
टीम से प्रियांशी यादव ने 36 रन व आयुषी श्रीवास्तव ने 26 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सोती ठाकुर,अर्चना और सिद्दी सिंह ने दो-दो विकेट और सिद्दी मिश्रा ने एक को आउट किया। जवाब में कानपुर रेड की टीम ने 27.2 ओवर में चार विकेट पर 129 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में बबिता यादव ने 40 रन, शिबू सिंह पाल ने 29 रन व तृप्ति सिंह ने 23 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में काजल ने दो,सोलानी सिंह व अंशु
तिवारी ने एक-एक को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अर्चना को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बबीता यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अर्चना देवी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एकता सिंह कोचुना गया। विजेता टीम को पूर्व विधायक सतीश निगम ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राहुल सप्रू,संजय तिवारी, एसएन सिंह, रीता डे, अनूप जैन, कौश किशोर, केसीए के
महाप्रबंधक दिनेश कटियार आदि मौजूद रहे।