Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : फैज अहमद के तूफानी अर्द्धशतक तो शौर्य सिंह के बल्लेबाजी...

Kanpur : फैज अहमद के तूफानी अर्द्धशतक तो शौर्य सिंह के बल्लेबाजी के दम पर कानपुर प्राइम इंडियंस जीता

Kanpur । कप्तान फैज अहमद के तूफानी अर्द्धशतक और शौर्य सिंह के नाबाद 40 रनों के दम पर कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने जेके कैंट स्पार्टंस के 190 रनों के विशाल लक्ष्य को भी बौना साबित कर सात विकेट से जीत हासिल कर कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में अपना विजयी आगाज किया।
#kanpur
मंगलवार को पहले मैच में जेके कैंट स्पार्टंस ने अलमास शौकत के 83 रनों की शानदार अर्द्शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर ही 192 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्राइम इंडियंस गोविंद नगर के कप्तान फैज अहमद और विशाल पाण्डेय ने पहेल विकेट के लिए 9.1 ओवर में 90 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखायी।
#kanpur
रिषभ राजपूत ने विशाल (38) को क्लील बोल्ड कर इस जोड़ी का अंत किया। फैज ने मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 28 गेंदों में अपना अर्द्शतक पूरा किया। 11.4 ओवर में 115 रनों के स्कोर पर फैज 66 रन बनाकर अभिषेक तोमर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। फैज ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के लिए 36 गेंदों का सामना किया जिसमें आठ चौके व तीन छक्के शामिल रहे।दूसरे छोर पर खड़े सत्यम दीक्षित भी 16 रन बनाकर निशांत गौड़ की गेंद पर भव्य तिवारी को कैच थमा बैठे। 136 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद शौर्य सिंह ने 22 गेंदों में नाबाद 40 और केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी कृतज्ञ कुमार सिंह ने नाबाद 19 रन बनाते हुए टीम को 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत दिलायी।
जेके कैंट की तरफ से रिषभ राजपूत, निशांत गौड़ और अभिषेक तोमर को एक-एक सफलता मिली।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेके कैंट स्पार्टंस को शुरुआती झटका दूसरे ओवर में 14 रनों के स्कोर पर कप्तान मानिक बेरी के रूप में लगा। मानिक छह रनों पर रनआउट हुए। पहले पायदान पर उतरे अमन चौहान बिना खाता खोले ही अर्पित शुक्ला की गेंद पर फैज अहमद को कैच थमा बैठे। 17 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर ब्रजेंद्र और अलमास शौकत ने संभलकर खेलते हुए टीम को 59 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 9.1 ओवर में इसी स्कोर पर फैज अहमद ने ब्रजेंद्र को 24 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलायी।
उधर विकेट पर जम चुके अलमास ने भव्य तिवारी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। 14.5 ओवर में 119 रनों के स्कोर पर भव्य (35) कृतज्ञ कुमार सिंह की गेंद पर विकेटकीपर शमीम हसन द्वारा स्टम्पिंग करार दिये गए। चौकों-छक्कों की लगातार बरसात कर रहे अलमास ने जहां अपना अर्द्धशतक पूरा किया वहीं गत रात टीम की जीत के हीरो रहे यशोवर्द्धन सिंह ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट पर 189 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। यह केपीएल का अभी तक सबसे हाईएस्ट स्कोर भी रहा।
अलमास 54 गेंदों में छह चौके व छह छक्कों की बदौलत नाबाद 83 रन और यशोवर्द्धन 14 गेंदों में चार छक्के लगाकर नाबाद 34 रन बनाकर लौटे। कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर से अर्पित शुक्ला, कृतज्ञ कुमार सिंह और फैज अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...