Kanpur: पांचवीं इंटर डिस्ट्रिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप बाराबंकी में आयोजित हुई। जिसमें शहर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते।
राम सिंह इंटर कालेज बाराबंकी में 1 दिसंबर को सम्पन्न हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर के अग्रिम त्रिपाठी ने सब जूनियर 40 किग्रा में स्वर्ण, गौरव तिवारी ने 70 किग्रा में स्वर्ण,बालिका वर्ग में कंचन तिवारी ने 40 किग्रा. में स्वर्ण पदक हासिल किया।
विजेताओं को युगान्तर सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन की निदेशक निरुपमा गुप्ता ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑफिसियल मदन लाल मिश्रा, कोच शुभांगी गुप्ता मौजूद रहे।