Kanpur । बीसीसीआई की सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का चयन तीन दिवसीय अभ्यास मैच के आधार पर किया जाएगा। तीन दिवसीय ट्रायल मैच के अंतिम दिन बुधवार को कमला क्लब मैदान पर अभ्यास मैच खेला गया। इसमें कानपुर के छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इसमें बल्लेबाजी में सम्राट शर्मा, अंश तिवारी, विकेटकीपर में अमन यादव, अभिषेक पांडेय, लेफ्ट आर्म स्पिनर शशांक अवस्थी, लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज में अर्पित शुक्ला को रखा गया था। सभी खिलाड़ियों ने ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। ट्रायल में चयनकर्ता प्रवीण कुमार, आरिश असलम, शिवाधर बाजपेई, आशीष विस्टन जैदी, मृत्युंजय त्रिपाठी ने खिलाड़ियाें की क्षमता को परखा।