Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग के तत्वावधान में वेटरन लीग सीजन-3 में शनिवार रात को चार मैच खेले गए। पहले मैच में एमसीसी बंथर्स मैदान पर कानपुर चैंपियंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाए। टीम से मोहिब अंसारी ने 141 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अंकित, विनीत, सूरज व निर्भय ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में कानपुर स्मैशर्स की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी। टीम से यश मिश्रा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में फरान ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मोहिब अंसारी रहे। कानपुर चैंपियंस ने मैच 62 रन से जीता।
बीसीए मैदान पर दूसरे मैच में कानपुर पैंथर्स ने 18.3 ओवर में 139 रन बनाए। टीम से शादाब ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हर्षित व कुलदीप ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में कानपुर सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
टीम से अंकुर प्रिंस ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में धमेंद्र यादव ने तीन व विक्रम ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच धर्मेंद्र यादव को चुना गया और कानपुर पैंथर्स ने कानपुर सुपर जायंट्स को चार रन से मात दी।
गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर तीसरे मैच में कानपुर पैंथर्स ने द चैलेंजर्स को 93 रन से मात दी। कानपुर पैंथर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। टीम से विक्रम ने 39, नाजफ और विनीत ने 34-34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवम, शाश्वत व रजत ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में द चैलेंजर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 109 रन ही बना सकी। टीम से रजत ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास अग्निहोत्री ने पांच को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच विकास अग्निहोत्री को चुना गया।
बंथर्स मैदान पर चौथे मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने कानपुर क्रिकेटर्स को 79 रन से पराजित किया। जीटीबी लीजेंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 285 रन बनाए। टीम से शेख मोहम्मद ने 61, सचिन ने 56 व अभिनव शर्मा ने नाबाद 46 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सर्वेश, आदित्य, प्रह्लाद, सत्यप्रकाश ने एक-एक को आउट किया। जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में 206 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से ऋषि ने 39 रन व अतुल ने 34 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में संतोष गुप्ता ने चार, अभिनव शर्मा ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शेख मोहम्मद को चुना गया।