Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर बिग बैश सीजन-3 वेटरन कप के पहले मैच में कानपुर पैंथर्स ने एएमसी एवेंजर्स को चार विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए मैच में एएमसी एवेंजर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाए।
टीम से उमाशंकर ने 29 व डॉ. फहीम ने नाबाद 21 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विकास अग्निहोत्री व अमित काका ने तीन-तीन, विक्रम ने दो को आउट किया। जवाब में कानपुर पैंथर्स ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में विक्रम ने 33 व तरुण सिंह ने 28 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में डॉ.सचिन व विजय चौहान ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच विक्रम को चुना गया।

