Kanpur । ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को ग्रीनपार्क में छह मैच खेले गए। पहले मैच में कानपुर नगर ने चित्रकूट को 8-0 से मात दी। दूसरे मैच में कानपुर देहात ने हमीरपुर को कांटे की टक्कर देते हुए 1-0 से हराया। तीसरे मैच में प्रयागराज ने बरेली को 13-0 पराजित किया।
चौथे मैच में कानपुर देहात ने बरेली को 2-0 से मात दी। पांचवें मैच में फर्रुखाबाद ने इटावा को 5-0 से पराजित किया। छठवें मैच में सहारनपुर ने हमीरपुर को 5-0 से हराया। इस मौके पर सीए मनीष श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार, कानपुर हॉकी संघ के सचिव टीपी सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, शाहिद खा, स्टेनली ब्राउन आदि मौजूद रहे।