Kanpur । भारतीय पारंपरिक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टू को बढ़ावा देने के लिए कानपुर कलरीपयट्टू एसोसिएशन का गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश कलरीपयट्टू संघ के महासचिव प्रवीण गर्ग ने इसे आधिकारिक मान्यता प्रदान की।
नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर रमन श्रीवास्तव, सचिव अनिल कुशवाहा और कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा को चुना गया है। सचिव अनिल कुशवाहा वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज के फिजिकल एजुकेशन विभाग में कार्यरत हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भविष्य में शहर में जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय कलरीपयट्टू प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।