खिलाड़ियों का पंजीकरण नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में दोपहर दो से शाम सात बजे तक होगा पंजीकरण
Kanpur: कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में कानपुर मंडलीय पावर लिफ्टिंग, ओपन बैंच प्रेस और इंटर स्कूल बैंच प्रेस प्रतियोगिता 2 व 3 अगस्त को होगी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में होगा। यह जानकारी गुरुवार को कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर ने दी।
उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को सभी खिलाड़ियों को पंजीकरण के लिए नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में दोपहर दो से शाम सात बजे तक पहुंचकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी।
पंजीकरण केे बाद ही खिलाड़ी का शारीरिक वजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ग में जो खिलाड़ी विजेता होगा उसका चयन कानपुर मंडल टीम के लिए किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम के लिए भी होगा।
चयनित उत्तर प्रदेश टीम 18 अगस्त को जमशेदपुर (टाटा नगर) में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पदक और नकद पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरुष में नौ वर्ग व महिलाओं में आठ भार वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संघ के सदस्यों अनिल कुशवाहा 9336658975 और अभ्युदय शुक्ला 8400471436 से संपर्क कर सकते हैं