Kanpur । खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 11 से 18 सितंबर तक पीलीभीत में सब जूनियर अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी। उक्त प्रतियोगिता के लिए सोमवार को कानपुर मंडल टीम की घोषणा ज़िला संघ के सचिव अजीत सिंह ने की। टीम की कमान शौर्य सागर पाण्डेय को सौंपी गयी है। टीम का चयन चयनकर्ता आसिफ इकबाल,सुनील कुमार,अमित वर्मा द्वारा किया गया।
टीम इस प्रकार हैः शौर्य सागर पाण्डेय (कप्तान), नवजोत सिंह (उप कप्तान), वैभव तिवारी, हेमंत यादव, हेमांग पाल, अश्विन शर्मा, मो.हसन अज़ीम, तेजस दीप सिंह, देवांश नरायन, सिद्धांत द्विवेदी, पीयूष कन्नौजिया, कार्तिकेय दुआ, मयंक भारद्वाज, उत्सव कुमार, उज्जवल पाल और ऋषित चावला। कोच: अमित वर्मा।