Kanpur: प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 से 6 दिसंबर तक गौतमबुद्धनगर स्थित बीएलएस वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी।
इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए टीम का जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल 30 नवंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ था। इसके बाद सोमवार को टीम की घोषणा हुई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।
चयनित टीम- बालिका वर्ग में श्रेयांशी रंजन, वर्षा, अतिशी, अर्जिता शर्मा, प्रिसा, कीर्ति दुबे शामिल हैं। बालक वर्ग में ध्रुव, श्रेयाश, यश तिवारी, युग, श्रेयश, आयुष को चुना गया।