Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : डा.गौरहरि सिंघानिया कप : मनीन्द्र के पंजे से कानपुर...

Kanpur : डा.गौरहरि सिंघानिया कप : मनीन्द्र के पंजे से कानपुर देहात जीता

Kanpur। डा.गौरहरि सिंघानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक वेटरंस क्रिकेट चैम्पियनशिप में 13 मुकाबले खेले गये। जिसमें गोण्डा,गोरखपुर, शाहजहांपुर, कानपुर देहात,मुरादाबाद,महोबा,आगरा,सोनभद्र, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर व बुलंदशहर ने जीत दर्ज की।पहले मैच में महाराजगंज ने बिट्टू श्रीवास्तव के 44 और आशीष के 32 रनों की मदद से 108 रनों का स्कोर खड़ा किया।
गोरखपुर से राहुल ने 20 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में गोरखपुर ने 10.3 ओवर में 110 रन बनाकर सात रन से जीत हासिल की। टीम से संकटा ने 44, संदीप ने 17 रन बनाए। अमित को दो विकेट मिले।
शाहजहांपुर ने मोहित के 37 और इऱफान के 34 रनों की बदौलत 151 रन बनाने के बाद लखीमपुर को 123 रनों पर रोकते हुए 28 रनों से जीत दर्ज की। मो.नईम ने तीन विकेट लिए।
मनीन्द्र (19/5) और सतीश दुरई (14/2) की घातक गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांदा की टीम 96 रन ही बना सकी। जवाब में हसमत के नाबाद 41 और आनंद के 17 रनों की मदद से कानपुर देहात ने आठ विकेट से जीत हासिल की।
मुरादाबाद ने अंकित के 33 और नागेंद्र के 24 रनों की मदद से 134 रनों का स्कोर ख़ड़ा किया। संभल से इमरान ने छह विकेट लिए। जवाब में संभल की टीम 122 रन ही बना सकी। टीम से अनिल कपूर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।राजीव के 57 औऱ मनोज के 27 रनों की मदद से एटा ने पहले बल्लेबाजी कर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। अजय और जुगल ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में कुशल शर्मा के 67 और धीरज के 65 रनों की शानदार पारियों के दम पर आगरा ने छह विकेट से जीत दर्ज की।सोनभद्र ने अमित के 87 और सुनील के 27 रनों की मदद से 170 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद वाराणसी को 108 रनों पर रोकते हुए 62 रनों से जीत हासिल की। जीत में सुमित और सकोटी ने तीन-तीन विकेट लिए।
मनीष के 31 और सौरभ के 26 रनों की मदद से हाथरस ने पहले बल्लेबाजी कर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। मथुरा से हसन ने तीन विकेट लिए। जवाब में देव उपाध्याय के नाबाद 77 और हसन ने नाबाद 26 रनों की बदौलत मथुरा ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
चंद्रभान (15/3) और विकास (17/2) की घातक गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव की टीम मात्र 89 रन ही बना सकी।
जवाब में आशीष के 29, अंकुर जैन के 22 रनों की मदद से कानपुर ने सात विकेट से जीत दर्ज की।बंस्ती ने आमिर खान के 51 रनों की बदौलत 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुधीर व विनय ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में राजेश के 42, विराट के 32 रनों की बदौलत गोण्डा ने छह विकेट से मैच जीता।
जमाल खान (108) के शानदार शतक की बदौलत लखनऊ ने पहले खेलकर 293 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद हरदोई को 143 रनों पर रोकते हुए 150 रनों की जीत हासिल की। हरदोई से शशांक ने 47 रन बनाए। विजयी टीम से विनोद ने तीन विकेट लिए।
गाजियाबाद ने कपिल के 31 और गुलशन के 24 रनों की मदद से 98 रन बनाए। अनूप ने तीन, संजय ने दो विकेट लिए। जवाब में जीबी नगर ने राजेंद्र के 61 रनों की बदौलत आठ विकेट की शानदार जीत हासिल की।
जय त्रिपाठी के 41 और इमरान के नाबाद 42 रनों की बदौलत हमीरपुर ने पहले बल्लेबाजी कर 138 रनों का स्कोर बनाया। मुबीन और आशीष ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोबा की टीम ने अशरफ के 40 और प्रदीप के 29 रनों की मदद से तीन विकेट की जीत हासिल की।
अलीगढ़ ने मुकेश के 32 और महेश के 21 रनों की मदद से 118 रनों का स्कोर खड़ा किया। तारन ने तीन व धनवीर ने दो विकेट लिए। जवाब में बुलंदशहर ने महेश के नाबाद 45 और सुनील के 36 रनों की बदौलत छह विकेट से मैच जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...