Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से नार्थ जोन अंतरविश्वविद्यालयीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इसमें चार मुकाबले खेले गए।चौथे दिन मैच की शुरुआत क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, सहायक आचार्य अभिषेक मिश्रा, सहायक आचार्य सौरभ तिवारी, राहुल दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर मोहित तिवारी, अश्विनी मिश्रा, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।चौथे दिन मैचों के परिणाम–पहले मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने एलपीयू फगवाड़ा को 22 अंक से पराजित किया। दूसरे मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने डॉ. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर को 6 अंक से मात दी।
तीसरे मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर को 9 अंक से हराया। चौथे मैच में एमपीयू फगवाड़ा ने यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली को 7 अंक से पराजित किया।