Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलKanpur : राहुल के खेल महाकाल वारियर्स और रोहित के खेल से...

Kanpur : राहुल के खेल महाकाल वारियर्स और रोहित के खेल से कानपुर क्लब जीता

वी राइजिंग,कानपुर पैंथर्स,,रायल कानपुर ब्लास्टर्स दर्ज की जीत
Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-16 एक्सेस कप में शनिवार को मुकाबले खेले गए। राहुल सप्रू मैदान पर पहले मैच में कानपुर रेंजर्स ने 19 ओवर में 86 रन बनाए। जवाब में वी राइजिंग ने 11 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अदनान रहे।
#kanpur
राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में कानपुर पैंथर्स ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में रेडविंग्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई और कानपुर पैंथर्स ने 103 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच आरुष सिंह रहे।
 एससीजी क्रिकेट मैदान, जाजमऊ में तीसरे मैच में कानपुर हीरोज ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में महाकाल वारियर्स ने 23.4 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच राहुल शर्मा को चुना गया।
जेम्स क्रिकेट मैदान पर चौथे मैच में कानपुर क्लब ने 25 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में ट्रेडेंट की पूरी टीम 22.4 ओवर में 191 रन पर सिमट गई और कानपुर क्लब ने 23 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित को चुना गया।
अपोलो क्रिकेट मैदान, रूमा पर पांचवें मैच में रायल कानपुर ब्लास्टर्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में डायनेमिक वारियर्स की पूरी टीम 23.1 ओवर में 149 रन पर ढ़ेर हो गई और रायल कानपुर ब्लास्टर्स ने 26 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच दीपक कुमार को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...