Kanpur । उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ की अहम बैठक सोमवार को लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक में कानपुर ओलिंपिक संघ की आयोजित से यूथ ओलिंपिक गेम्स सीजन-3 की सराहना हुई। इसी के आधार पर उत्तर प्रदेश स्तर पर सीजन-1 यूथ ओलिंपिक गेम्स और उसके बाद राष्ट्रीय यूथ ओलिंपिक गेम्स आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए फैसलो में यूपी यूथ ओलिंपिक गेम्स सीजन 1 और नेशनल यूथ ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश स्टेट गेम्स का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सीनियर वर्ग के सभी खेल सम्मिलित होंगे।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कानपुर यूथ ओलिंपिक के सफल आयोजन के अनुभवों का उपयोग करते हुए पूरे प्रदेश में आयोजन की रूपरेखा बनाई जाएगी। कानपुर ओलंपिक संघ के डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, कानपुरवासियों, खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी गई।
बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ओलिंपिक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बिराज सागर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नवनीत सहगल, ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडे समेत सभी प्रमुख खेल संघों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।