Kanpur । तृतीय राज्यस्तरीय कुबूदो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को केशवपुरम स्थित एक होटल में हुआ। इसमें लखनऊ, कानपुर नगर व देहात, उन्नाव, आजमगढ़, चंदौली, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर आदि जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि नीलिमा नीलिमा कटिहार, आनंद किशोर पांडे, अति विशिष्ट अतिथि रजनीश कटियार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता में कानपुर नगर विजेता, उपविजेता चंदौली और सेकंड रनरअप लखनऊ रहा। प्रतियोगिता कराने को तकनीकी निदेशक सुनील श्रीवास्तव, रेफरी सोनू वर्मा, राहुल कादियार आदि रहे। संचालन कुबूदो मार्शल आर्ट संगठन, कानपुर के महासचिव शोभित पांडे ने किया। इस मौके पर महेश सोनी, रविकांत बाजपेई, पंडित भूधर नारायण मिश्रा, दिनेश त्रिवेदी, डॉ.विनय कटिहार, विजय सेठ आदि लोग मौजूद रहे।