Kanpur। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले पहले वनडे की तैयारियों में नेट पर खिलाड़ियों से ज्यादा नेट गेंदबाज राधिका प्रसाद की चर्चा रही। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर राधिका ने आस्ट्रेलिया बल्लेबाज कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे को अपनी एक हाथ से की गेंदबाजी से खूब छकाया।
सोमवार को राधिका भारतीय ए टीम के अभ्यास का भी हिस्सा बनेंगे।मूलरूप से अयोध्या के राधिका प्रसाद दिव्यांग भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। जो सितंबर के पहले सप्ताह शहर की मेजबानी में हुए दिव्यांग यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्राक्ष की टीम के कप्तान थे। लीग में उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें नेट गेंदबाजों की सूची में शामिल किया गया।
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के राहुल सिंह ने बताया कि राधिका प्रसाद अभी तक 69 मैचों की 67 पारी में 229 ओवर डाल चुके हैं। इसमें उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं। एक हाथ से गेंदबाजी करने वाले राधिका 10 विकेट तीन बार हासिल कर चुके हैं। रविवार को जब राधिका जब नेट्स पर गेंदबाजी के लिए उतरे तो आस्ट्रेलिया कोच टिम पेन के साथ टीम के खिलाड़ी उनको देखकर आश्चर्य में पड़ गए।