Monday, August 11, 2025
HomeखेलKanpur : दलीप ट्रॉफी में जुरेल संभालेंगे सेंट्रल जोन की कमान

Kanpur : दलीप ट्रॉफी में जुरेल संभालेंगे सेंट्रल जोन की कमान

पहले मैच में शुभमन गिल की नार्थ जोन से होगा 28 अगस्त को सामना
चाइनामैन कुलदीप यादव समेत रजत पाटीदार, खलील अहमद दिखायेंगे जलवा

कानपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की इस सत्र की पहली घरेलू प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी। जिसके लिए गुरुवार को सेंट्रल जोन की टीम की घोषणा हुई। जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम की कमान संभालेंगे। सेंट्रल जोन का पहला मैच बेंगलुरु स्थित सीईजी ग्राउंड में नार्थ जोन के साथ होना है। जिसकी कमान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है।

दलीप ट्रॉफी में छह जोन की टीमें प्रतिभाग करती हैं। साउथ जोन और वेस्ट जोन सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी कर चुकी थी। शेष चार जोन के मध्य नॉक आउट मैच 28 अगस्त को खेले जायेंगे। जिनकी विजेता टीमें चार सितम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी। दलीप ट्रॉफी का फाइनल 18 सितम्बर को खेला जायेगा। सभी मैच बेंगलुरु में ही खेले जायेंगे।

 

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि सेंट्रल जोन की टीम में यूपीसीए से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें कप्तान ध्रुव जुरेल के अलावा आर्यन जुरेल और चाइनामैन कुलदीप यादव शामिल हैं। इसके अलावा स्टेण्ड बाई खिलाड़ियों में माधव कौशिक को लिया गया है। चाइनामैन कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं ंिमला।

 

वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते ध्रुव जुरेल ने आखिरी टेस्ट मैच भी अपनी अहम भूमिका निभायी थी। इसके अलावा सेंट्रल जोन में शामिल अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो एमपीसीए के रजत पाटीदर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि टीम में उनकी भागीदारी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद तय की जायेगी। वहीं आरसीए से दीपक चहर और खलील अहमद टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

 

सेंट्रल जोन टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान), कुलदीप यादव, आर्यन जुरेल (सभी यूपीसीए), रजत पाटीदार (उपकप्तान), सारांश जैन, शुभम शर्मा (सभी एमपीसीए), धनेश मालेवर, आदित्य ठाकरे, यथ राठौर, हर्ष दुबे (सभी वीसीए), संचित देसाई, आयुष पाण्डेय (दोनों सीएससीएस), दीपक चहर, मानव सुथर, खलील अहमद (सभी आरसीए)

स्टेण्ड बाई खिलाड़ी: माधव कौशिक (यूपीसीए), यथ ठाकुर (वीसीए), युवराज चौधरी (सीएयू), महिपाल लोमरोर (आरसीए), कुलदीप सैन (एमपीसीए), उपेंद्रयादव (आरएसपीबी)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...