Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने जूनियर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से अंडर-13 आयु वर्ग में एक नई प्रतियोगिता की शुरुआत की। नन्हें-मुन्नों के सपनों को साकार करने के लिए शुरू की गयी इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई खिलाड़ी प्रदेश की अंडर-14 टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे।
केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर ने बताया कि जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों की तैयारी ही उसका भविष्य तय करने काम करती है। अंडर-12, 14, 16 स्तर पर हम पहले से ही टूर्नामेंट का आयोजन का करा रहे थे।
इस बार हमने अंडर-13 आयु वर्ग में भी प्रतियोगिता की शुरुआत कर जूनियर क्रिकेट की नींव को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। उम्मीद है कि भविष्य में शहर से कई खिलाड़ी चाइनामैन कुलदीप यादव की तरह देश का नाम रौशन करते नजर आयेंगे।


