Kanpur । जेके कैंट स्पार्टंस ने केपीएल में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए तैयारी कानपुर क्लब में मंगलवार को एक बैठक की। टीम के ऑनर आशीष सिंह चौहान ने
बताया कि इसी कड़ी में खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास कर रहे है। इस मौके पर कैंट के स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर शब्बरुल हसन, केपीएल के चेयरमैन डॉ. संजय
कपूर भी शामिल रहे।
इस दाैरान चेयरमैन ने जेके कैंट स्पार्टंस के कप्तान के रूप में माणिक बेरी के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि माणिक के नेतृत्व में टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। टीम को समर्पित टीम एंथम भी लॉन्च किया।वहीं, दूसरी ओर टीएसएच ब्लास्टर्स की टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को आर्यनगर स्थित टीएसएच में जमकर अभ्यास किया।
मुख्य कोच शशिकांत खाण्डेकर व कोच आमिर खान की देखरेख में खिलाड़ियों ने फिटनेस और मैदान पर मैच के दौरान रणनीति कैसे तैयार की जाए के बारे में चर्चा की। साथ ही टीम को दो हिस्सों में बांटकर एक मैच का आयोजन भी किया। इसमें बल्लेबाज और गेंदबाजी में टी-20 अंदाज में जमकर चौके-छक्के लगाए ।