Kanpur।एबीसीएल टूर्नामेंट में शनिवार को चार मैच खेले गए पहला मैच एस.जे क्रिकेट ग्राउंड में जेबीजे बनाम सेंट्रल लाइट वॉरियर्स के बीच खेला गया।जेबीजे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल लाइट वॉरियर्स सिर्फ 160 रनों पर ढेर हो गयी।जेबीजे टीम की ओर से ऑफ द मैच दिव्यांशु त्रिवेदी बने जिन्होंने शानदार 90 रन की पारी खेली।दूसरा मैच राम लखन भट्ट में अनप्रिडिक्टेबल बनाम प्रसाद इक्विपमेंट के बीच खेला गया।जिसमें अनप्रिडिक्टेबल में 139 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रसाद टीम ने 128 रन आल आउट हो गयी।अनप्रिडिक्टेबल की ओर से मैन ऑफ द मैच फैजान हाशिम ने 3 विकेट झटके।वहीं तीसरा मैच पीएसी ग्राउंड में योद्धा 78 बनाम जेहरा कंस्ट्रक्शन के बीच हुआ।जिसमें योद्धा ने 235 रन का लक्ष्य दिया। जेहरा कंस्ट्रक्शन 154 रन पर ऑल आउट हो गई।

योद्धा टीम के नवनीत ने तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।वही चौथा मैच एचएएल ग्राउंड में खेला गया ।एस्पायरस और सचिन इलेवन के बीच खेला गया।जिसमें एस्पायरस विजेता बनी।एस्पायरस टीम के खिलाड़ी चेतन सिंह मैन आफ द मैच बने। जिन्होंने 5 विकेट झटके।