Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलKanpur : जेबीजे,अनप्रिडिक्टेबल,योद्धा,एस्पायरस ने जीते मैच

Kanpur : जेबीजे,अनप्रिडिक्टेबल,योद्धा,एस्पायरस ने जीते मैच

Kanpur।एबीसीएल टूर्नामेंट में शनिवार को चार मैच खेले गए पहला मैच एस.जे क्रिकेट ग्राउंड में जेबीजे बनाम सेंट्रल लाइट वॉरियर्स के बीच खेला गया।जेबीजे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल लाइट वॉरियर्स सिर्फ 160 रनों पर ढेर हो गयी।जेबीजे टीम की ओर से ऑफ द मैच दिव्यांशु त्रिवेदी बने जिन्होंने शानदार  90 रन की पारी खेली।दूसरा मैच राम लखन भट्ट में अनप्रिडिक्टेबल बनाम प्रसाद इक्विपमेंट के बीच खेला गया।जिसमें अनप्रिडिक्टेबल में 139 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रसाद टीम ने 128 रन आल आउट हो गयी।अनप्रिडिक्टेबल की ओर से मैन ऑफ द मैच  फैजान हाशिम ने 3 विकेट झटके।वहीं तीसरा मैच पीएसी ग्राउंड में योद्धा 78 बनाम जेहरा कंस्ट्रक्शन के बीच हुआ।जिसमें योद्धा ने 235 रन का लक्ष्य दिया। जेहरा कंस्ट्रक्शन 154 रन पर ऑल आउट हो गई।
#kanpur
योद्धा टीम के नवनीत ने तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।वही चौथा मैच एचएएल ग्राउंड में खेला गया ।एस्पायरस और सचिन इलेवन के बीच खेला गया।जिसमें एस्पायरस विजेता बनी।एस्पायरस टीम के खिलाड़ी चेतन सिंह मैन आफ द मैच बने। जिन्होंने 5 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...