Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur:  अब्दुल समद की गेंदबाजी से जेबी फाइटर्स ने किया जीत से...

Kanpur:  अब्दुल समद की गेंदबाजी से जेबी फाइटर्स ने किया जीत से आगाज 

Kanpur ।मैन ऑफ द मैच अब्दुल समद ने तीन विकेट लेकर मेहरोत्रा डेंटल्स को 97 रन पर रोककर जीत की आधारशिला रखी।मेहरोत्रा डेंटल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।पूरी टीम 15.5 ओवर में 97 रन पर आउट हो गई।रेहान ने 25 और अर्णव वर्मा ने 22 रन बनाए।
#kanpur
जे बी फाइटर्स की तरफ से अब्दुल समद ने 3,धर्मकृत देव और अरिहंत राय ने  दो दो विकेट लिए।जवाब में जे बी फाइटर्स ने लकी गौतम के 38 और यश कुमार के 20 रनों की सहायता से 11 ओवर में 101 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।मेहरोत्रा डेंटल्स की तरफ से विहान गर्ग ने  दो सफलताएं हासिल की।
#kanpur
इसके पूर्व प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप का उद्घाटन पुराना कानपुर के पार्षद वीरेंद्र सिंह निषाद (लाला)और कानपुर क्लब के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संजय गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
आए हुए अतिथियों ने स्वर्गीय आनंद राव पाटिल की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सचिव प्रमोद पाटिल ने बताया अगला मैच सोमवार को आइंस इंडिया और कानपुर टाइटंस के बीच संयम 3 बजे से खेला जाएगा।
इस अवसर पर सर्वेश तिवारी,पूजा पाटिल,अंकित मेहरोत्रा,श्रवण शुक्ला,डॉ अभिषेक बाजपेई,पुष्पेंद्र सिंह,प्रशांत शुक्ला,डॉ अभिलाष चतुर्वेदी,राकेश पासवान, श्रृंजुल तिवारी,धनंजय यादव,विकास तिवारी,रितेश, आदित्य  सहित बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...