Kanpur । आईआईटी स्थित केंद्रीय विद्यालय कानपुर में 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबॉल बालिका वर्ग में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-14 वर्ग में जयपुर और अंडर- अंडर-17 वर्ग में चंडीगढ़ ने जीत के साथ पदक और ट्रॉफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के अंतिम व पांचवें दिन सबसे पहले अंडर-14 वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में जयपुर ने भारी उलटफेर करते हुए मजबूत चेन्नई को 50-20 के भारी अंतर से हराकर स्वर्ण पदक व ट्रॉफी जीती।
जबकि, चेन्नई संभाग द्वितीय स्थान व रजत और बंग्लुरू संभाग तृतीय स्थान व कांस्य पदक जीता। जबकि, अंडर-17 के फाइनल मैच में चंडीगढ़ संभाग ने आगरा संभाग को 46-30 को हराकर स्वर्ण पदक जीता, तो आगरा संभाग ने रजत पदक और जयपुर संभाग ने कांस्य पदक जीता।
विशिष्ट अतिथि लखनऊ संभाग की उपायुक्त सोना सेठ, मुख्य अतिथि केवी आईआईटी कानपुर विद्यालय प्रबंधन के नामित अध्यक्ष अनीस उपाध्याय ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्थानीय पीएमश्री केवी विद्यालय ओईएफ के प्रिंसिपल रॉबिन गुप्त, पीएमश्री केवी चकेरी नंबर-3 के प्रिंसिपल राजगुरू, केवी रक्षा विहार के प्रिंसिपल विनोद कुमार केवी आईआईटी के रवीश चंद्र पांडे, वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार मिश्रा, अभिषेक जैन, विनीता तिवारी, एसके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।