Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : काली मिट्टी पिच पर चला अय्यर का बल्ला, बरसे रन

Kanpur : काली मिट्टी पिच पर चला अय्यर का बल्ला, बरसे रन

Kanpur । ग्रीनपार्क स्टेडियम भारत-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर को काफी भाता है। बुधवार को खेले गए भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच वनडे मैच में एकबार फिर से श्रेयस का जलवा दिखने को मिला। एक विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए कप्तान श्रेयस ने शानदार पारी खेलते हुए एकबार फिर शतक लगाकर बता दिया कि ऐतिहासिक ग्रीनपार्क की काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजी करना उन्हें कितना पसंद है।
 टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज रहे श्रेयस ने वर्ष 2014 में पहली बार ग्रीनपार्क में मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई की ओर से रणजी मैच खेलने आए। जिसमें 53 रन पर पांच खोकर संकट में ​​घिरी मुंबई की टीम को 75 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।
जबकि, वर्ष 2017 में ग्रीनपार्क में हुए आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से गुजरात लॉयंस के खिलाफ भी खेले, इस मैच में श्रेयस ने 57 गेंदों में 96 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को दो विकेट से जीत दिलायी थी। वहीं,  2021 में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीनपार्क में खेले गए ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच भी यादगार रहा था।
यह श्रेयस का पर्दापण टेस्ट मैच था, इसमें पहली पारी में 105 रनों की शतकीय पारी और दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। ड्रा हुए इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया था।
फिर बनाया शतक ग्रीनपार्क में
बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए वनडे मैच में श्रेयस का बल्ला एकबार फिर से जमकर बरसा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मैदान के चारों ओर जमकर चौके और छक्के लगाते हुए मात्र 75 गेंद पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली।
इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। लेकिन 46.1 ओवर में छक्का मारने का प्रयास किया, तो बाउंड्री पर खड़े मैकेंजी हार्वे ने छक्के के लिए जा रही गेंद पर उछलकर पकड़कर श्रेयस को पवेलियन भेजा। श्रेयस ने 83 गेंद पर 12 चौकों व चार चौकों की मदद से 110 रन की पारी खेली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...