Kanpur । आईसीएसई व आईएससी अंतर्विद्यालयी बालक व बालिका साउथ जोन बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट सनिगवां और कोयलानगर स्थित स्कूल के मैदानों पर खेला गया। गुरु हरराय अकादमी और अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में खेले गए टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 20 और बालिका वर्ग में 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह, गुरु हरराय अकादमी के प्रबंधक मनमोहन सिंह, प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता और अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
पहले दिन के परिणाम—
बालिका पहले मैच में मर्सी मेमोरियल ने मदर टेरेसा स्कूल (कोयला नगर) को 15-2 के स्कोर से हराया। दूसरे मैच में द चिन्टल्स स्कूल ने स्वराज इंडिया को 17-4 से मात दी। तीसरे मैच में मदर टेरेसा ने मर्सी मेमोरियल स्कूल को 5-3 के स्कोर से हराया। चौथे मैच में गुरु हरराय अकादमी ने ब्रज किशोरी दुबे मेमोरियल को 20-1 के पराजित किया। पांचवें मैच में गुरु हरराय अकादमी ने पं. डीपी मिश्रा मेमोरियल को 18-2 से पराजित किया।
बालक वर्ग के पहले मैच में गुरु हरराय अकादमी ने वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर को 27-3 से मात दी। दूसरे मैच में द चिन्टल्स स्कूल ने मदर टेरेसा किदवई नगर को 47-12 के स्कोर से हराया। तीसरे मैच में मर्सी मेमोरियल स्कूल ने मदर टेरेसा (किदवई नगर) को 32-7 के स्कोर से पराजित किया। चौथे मैच में स्वराज इंडिया स्कूल ने ब्रज किशोरी मेमोरियल को 29-15 के स्कोर से हराया।
पांचवें मैच में गुरु हरराय अकादमी ने स्वराज इंडिया स्कूल को 37-00 से करारी शिख्स्त दी। छठवें मैच में मदर टेरेसा (किदवईनगर) ने पं. डीपी मिश्रा मेमोरियल को 23-2 पराजित किया। सातवें मैच में पं.डीपी मिश्रा ने वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर को 24-18 से मात दी।
आठवें मैच में ब्रज किशोरी दुबे मेमोरियल ने मदर टेरेसा (कोयला नगर) को 16-2 के स्कोर से हराया। नौवें मैच में द चिन्टल्स स्कूल ने ब्रज किशोरी दुबे मेमोरियल को 35-14 से हराया। दसवें मैच में स्वराज इंडिया ने सेंट थॉमस को 21-7 के स्कोर से हराया। ग्यारहवें मैच में मदर टेरेसा (किदवई नगर) ने मदर टेरेसा (कोयला नगर) को 18-6 से मात दी। बारहवें मैच में मर्सी मेमोरियल ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 33-2 के स्कोर से हराया।