Kanpur । 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के पहले मैच में आईपीएम कैरियर्स ने आनंदेश्वर पाॅलीपैक को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने 25 ओवर में सात विकेट पर 121 रन बनाए। टीम से लक्ष्य द्विवेदी ने 32 रन,शिवांस प्रताप ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वैदिक तिवारी व पार्थ सिंह ने दो-दो को आउट किया।

जवाब में आईपीएम कैरियर्स ने 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर 123 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में विहान श्रीवास्तव ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में विराट माहेश्वरी ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी संजीव मेहरोत्रा ने वैदिक तिवारी को प्रदान किया।