Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन लीग व क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। क्वार्टरफाइनल मैचों में जीत के साथ ही पीपीएन, डीएवी और वीएसएसडी कॉलेज ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में पर बुधवार को खेले गए लीग के पहले मैच में हरसहाय कॉलेज
ने वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज को 44 रन से मात दी। दूसरे मैच में पीएसआईटी कॉलेज के न आने पर चौ. चरण सिंह कॉलेज इटावा को वॉकओवर दिया गया।
पहले सेमीफाइनल में मैच में डीएवी कॉलेज ने हरसहाय कॉलेज को नौ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में वीएसएसडी कॉलेज ने एक्सिस कॉलेज को 116 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
तीसरे मैच में पीपीएन कॉलेज ने क्राइस्ट चर्च कॉलेज को 21 रनों से पराजित किया। चौथे सेमीफाइनल के लिए गुरुवार को मैच खेला जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य प्रो.बिपिन चंद्र कौशिक, निदेशक डॉ. अंशु सिंह सेंगर, उप प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


