Kanpur : ग्रीनपार्क स्टेडियम की मेजबानी में 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होने वाले भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के मैच टिकट 100 से लेकर 499 रुपये तक में मिलेंगे। शहर में क्रिकेट का उत्सव मनाने के लिए पहली बार ग्रीन पार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकट की दरों को कम किया गया है।
मैच के टिकट आसानी से हर शहरवासी को मिल सके, इसके लिए शहर के 10 स्थानों पर को चिह्नित किया गया है। जहां से टिकट की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमी बुक माय शो के जरिये आनलाइन टिकट की बुकिंग भी कर सकेंगे।
शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुक माय शो की टीम ने यूपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेडियम की गैलरी में टिकट दर को फाइनल करने के लिए मंथन किया। यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने कहा कि टिकट की दरें 100 और अधिकतम 499 रुपये तक होगी। स्टेडियम की सीटिंग दर्शक दीर्घा के टिकट 200 से लेकर 499 तक के होंगे।
वहीं, अन्य दीर्घाओं का टिकट 100 से लेकर 150 रुपये तक हो सकता है। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने कहा कि भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के मैच में दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से तीनों वनडे मुकाबलों में हर दिन पांच हजार स्कूली छात्र-छात्राओं को मैच दिखाया जाएगा।
पहली बार हर छात्र-छात्रा के साथ उनके अभिभावक भी मैच का लुफ्त उठा सकेंगे। हर क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद उठा सके। इसको ध्यान में रखते हुए शहर के सबसे ज्यादा चर्चित 10 स्थलों का चयन किया गया है। जहां पर काउंटर लगाकर टिकट का वितरण किया जाएगा।