Kanpur ।कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (कितबा) और सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्व. बीआर जैन व स्व. प्रदीप कुमार अग्रवाल की स्मृति में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच शनिवार को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेला गया। इसमें कितबा ने सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन को 19 रन से पराजित किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में कितबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें कुलदीप सिंह ने 54 रन बनाए। जवाब में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इसमें पंकज गुप्ता ने सर्वाधिक 25 रन बनाए।
विजेता टीम से मैन ऑफ द मैच कुलदीप सिंह यादव, बेस्ट बल्लेबाज सचिन गुप्ता, बेस्ट बॉलर शुभम तोमर, बेस्ट फील्डर आशीष जौहरी को चुना गया। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपत जैन, सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कटियार, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री वैभव गुप्ता (कितबा), स्पोर्ट्स सेक्रेटरी राम विशाल दुबे(सेल्स टैक्स), उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल और महामंत्री शैलेश शर्मा (कितबा) महामंत्री मुकुंद गुप्ता ( सेल्स टैक्स) ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शैलेंद्र सचान, राकेश रंजन निगम, एसपी सिंह, विनय अवस्थी, प्रदीप मेहरोत्रा, प्रदीप मोहन चौधरी, दीपेंद्र कुमार, विमल बाजपेई, हरि राम अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।