Kanpur । लखनपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सचिव डीपी सिंह,महीप सक्सेना,हेमंत तिवारी,सौरभ श्रीवास्तव,आशुतोष सत्यम झा,केशव द्विवेदी,आशीष गौड़,श्रीनाथ पांडे,शेफाली कुमारी आदि मौजूद रहे।
फाइनल परिणाम इस प्रकार हैं- अंडर-17 बालक वर्ग में आरव शर्मा ने अथर्व यादव को 21-23, 21-19, 21-17 से हराया।अंडर-19 बालक एकल में मोहम्मद यूसुफ आलम ने अयान गर्ग को 21-14, 14-21, 21-6 से हराकर खिताब जीता। युगल बालक 19 वर्ग में आरव शर्मा-सुमित जयसवाल ने 21-18, 21-16 ने मोहम्मद यूसुफ आलम-नमन यादव को पराजित किया।
मिक्स डबल अंडर-17 के फाइनल मैच आयुष कुमार-संयुक्ता रेड्डी ने अथर्व यादव-श्रीयांशी रंजन 21-16, 21-11से जीत दर्ज की। मिक्स डबल अंडर-19 का फाइनल मैच हन्नान अली- एस संयुक्ता रेड्डी ने अयान गर्ग-अनुकृति टंडन 14-21, 21-16, 21-9 स्कोर के साथ खिताबी जीत हासिल की।